गुलेल और हेलिकॉप्टर से फेंकी जाती हैं चारकोल में लिपटी छोटी काली गेंदें, केन्या में 4 साल पहले खेल-खेल में बच्चों ने इस तरीके से जंगल उगा दिए - News Hindi Me

News Hindi Me

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, September 20, 2020

गुलेल और हेलिकॉप्टर से फेंकी जाती हैं चारकोल में लिपटी छोटी काली गेंदें, केन्या में 4 साल पहले खेल-खेल में बच्चों ने इस तरीके से जंगल उगा दिए

केन्या के वीरान पड़े मैदानों में छोटी-छोटी काले रंग की गेंदें यानी सीडबॉल्स हरियाली वापस लाने का काम कर रही हैं। चारकोल में लिपटे हुए बीजों को गुलेल और हेलिकॉप्टर की मदद से दूर तक फेंका जा रहा है। बारिश होने पर चारकोल मेंं मौजूद बीज से एक नए पौधे के पनपने की शुरुआत होती है। 2016 में सीडबॉल्स केन्या नाम की संस्था की शुरुआत टेडी किन्यानजुई और एल्सन कार्सटेड ने की थी।

पिछले चार साल में करीब 11 करोड़ सीडबॉल्स बांटी जा चुकी हैं। इनका लक्ष्य स्कूल और लोगों के साथ मिलकर केन्या के मैदानों में जंगलों को वापस तैयार करना है। सीडबॉल को एक सफल प्रयोग माना गया और भारत समेत कई देशों में इससे हरियाली वापस लाने की कोशिश की जा रही है। संस्था के को-फाउंडर टेडी कहते हैं, अगले 5 सालों में केन्या में हरियाली दिखने लगेगी। इसे बड़ा जंगल तैयार होने में 14 साल तक का समय लगेगा।

मिट्‌टी की बजाय चॉरकोल वाली सीड बॉल ज्यादा सुरक्षित
हर सीडबॉल में एक बीज होता है। इस बीज के ऊपर चारकोल को चढ़ाकर गेंद जैसा आकार दिया जाता है। ये आकार में एक सिक्के जितनी होती हैं। टेडी कहते हैं, इसे गर्म मौसम में मैदानों में फेंका जाता है। बीजों पर चारकोल को लगाने के पीछे एक बड़ा कारण है। केवल बीजों को छोड़ने पर उसे चिड़िया और दूसरे जीव खा जाते हैं। लेकिन इस पर चारकोल लिपटा होने के कारण यह सुरक्षित रहता है। जब बारिश आती है तो बॉल में नमी बढ़ती है और बीज अंकुरित होना शुरू होता है। इस तरह बीज से एक नया पौधा तैयार हो जाता है।

कैसे हुई इसकी शुरुआत
टे‌डी कहते हैं, एक पौधा अपने क्षेत्र में पौधों की मां की तरह होता है। इससे दूसरे बीजों को पनपने में मदद मिलती है। इन पौधों से निकलने वाले बीज नए पौधों को जन्म देते हैं। इसकी शुरुआत 2016 में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर की गई ताकि बीजों को स्कूल के मैदानों में छोड़ा जाए। बीजों को आसपास के बच्चों को बांटा गया, उन्होंने गुलेल की मदद से इसे दूर तक पहुंचाया।

इस काम को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए बच्चों की बीच प्रतियोगिताएं शुरू कराई गईं। उन्हें गुलेल देकर बीजों को पहुंचाने का एक टार्गेट दिया गया। इस तरह यह उनके लिए एक गेम की तरह बन गया, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया।

सीडबॉल केन्या के को-फाउंडर टेडी बच्चों के साथ मिलकर हरियाली वापस लाने में जुटे हुए हैं।

जिन क्षेत्रों में पहुंचाना मुश्किल वहां हेलिकॉप्टर से पहुंचाए गए बीज
टे‌डी के मुताबिक, जिन दूर-दराज वाले क्षेत्रों में बीजों को पहुंचाना आसान नहीं था वहां हेलिकॉप्टर और एयरोप्लेन से सीडबॉल छोड़े गए। इस दौरान जीपीएस तकनीक से जाना गया कि कहां बीजों की जरूरत है, वहीं इन्हें छोड़ा गया। विमान में पैसेंजर की सीट की जगह सीट बॉल की बोरियां रखी गईं ताकि सही जगह और सही समय पर इसे पहुंचाया जा सके। मात्र 20 मिनट में 20 हजार बीज छोड़े गए।

इसलिए यहां हरियाली की सबसे ज्यादा जरूरी
केन्या में जिराफ की संख्या तेजी से घटी है। 2016 में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने जिराफ को विलुप्ति की कगार पर खड़े जानवरों की लिस्ट में शामिल किया था। इसकी सबसे बड़ी वजह पेड़ों की घटती संख्या को बढ़ाया गया था। इंसान तो पहले ही हरियाली की कमी से जूझ ही रहे हैं।

टेडी कहते हैं, सीडबॉल में ऐसे पौधों के बीज हैं जो बेहद कम पानी में खुद को विकसित करते हैं, जैसे- बबूल। यह तेजी से बढ़ता है। इसकी जड़ें मजबूत होने के कारण यह सूखे का सामना आसानी से कर सकती हैं। इससे मिट्‌टी का कटाव भी रोका जा सकता है। गांवों में रहने वाले केन्या के लाखों लोग मक्के पर निर्भर है। लगातार चारकोल का प्रयोग ईधन के तौर पर करने के लिए जंगल काटे गए। नतीजा, यहां सूखे जैसे हालात बने।

अब किसानों की आमदनी बढ़ाने की तैयारी
टे‌डी कहते हैं, अगले पांच साल में हरियाली दिखने लगेगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि किसान ज्यादा से ज्यादा बीजों को तैयार करें ताकि उनकी आदमनी और बढ़े। टेडी और एल्सन की संस्था सीडबॉल केन्या बीजों को केन्या फॉरेस्ट्री रिसर्च इंस्टीट्यूट से वेरिफाई कराने के बाद ही इस पर चारकोल की लेयर चढ़ाती है। इसमें सभी बीज केन्या के ही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The story of coin-shaped seedballs bringing greenery to many countries including Kenya


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNNb7K

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages