सुशांत की मौत पर एम्स का नया दावा; राहुल-प्रियंका हाथरस में; तेजस्वी का 10 लाख नौकरियों का वादा, लेकिन महागठबंधन में टूट - News Hindi Me

News Hindi Me

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, October 4, 2020

सुशांत की मौत पर एम्स का नया दावा; राहुल-प्रियंका हाथरस में; तेजस्वी का 10 लाख नौकरियों का वादा, लेकिन महागठबंधन में टूट

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को रोहतांग में करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन किया। 9.2 किमी लंबी यह अटल टनल 10 साल में बनकर तैयार हुई है। वहीं, भारत में कोरोना से पहली मौत के 204 दिन बाद आंकड़ा 1 लाख पार हो गया। ब्राजील में इतनी मौतें 158 दिनों में जबकि अमेरिका में सिर्फ 83 दिनों में हुईं। बहरहाल, शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 4 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

2. आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब भी आमने-सामने होंगे। मैच दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

3. मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में आज भारी बारिश की चेतावनी। बीएमसी ने लोगों को बारिश के दौरान समुद्र किनारे नहीं जाने की अपील की है।

4. आज राहुल गांधी पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। वह यहां 3 दिन ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। आज इसकी शुरुआत होगी।

अब कल की 6 महत्वपूर्ण खबरें

1. बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, राजद 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया। राजद 144, कांग्रेस 70, सीपीआई माले 19, सीपीआई 6, सीपीएम 4 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पर, सीटों के ऐलान के साथ ही गठबंधन में दरार पड़ गई। फॉर्मूले से नाखुश वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने कहा- हम गठबंधन से बाहर हो रहे हैं। राजद के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी बोले- हम पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थाई और सरकारी नौकरी देंगे।

-पढ़ें पूरी खबर

2. राहुल-प्रियंका हाथरस पहुंचे, साथ में कांग्रेस के 35 सांसद भी थे, जिन्हें पुलिस ने रोका

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने शनिवार को हाथरस पहुंचे। दरअसल, 5 लोगों के डेलिगेशन को पीड़ित के गांव जाने की इजाजत मिली थी। साथ में कांग्रेस के 35 सांसद भी थे, जिन्हें पुलिस ने दिल्ली-नोएडा फ्लाइ वे (नोएडा बॉर्डर) पर रोक दिया। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया।

-पढ़ें पूरी खबर

3. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव, यदि तबियत बिगड़ी तो क्या होगा?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 32 दिन पहले डोनाल्ड ट्रम्प कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। 74 वर्षीय ट्रम्प को मेरीलैंड के वॉल्टर रीड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्हें हल्का बुखार, सर्दी और सांस लेने में कुछ परेशानी बताई गई है। ट्रम्प के कोविड-19 पॉजिटिव होने का अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर क्या असर पड़ सकता है? जानिए भास्कर एक्सप्लेनर में...

-पढ़ें पूरी खबर

4. एम्स के पैनल ने सुशांत की हत्या की आशंका को खारिज किया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 110 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में एक्टर की हत्या की आशंका से इनकार किया है। इंडिया टीवी से बातचीत में एम्स के फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, 'यह क्लियर कट खुदकुशी का मामला है। सुशांत का मर्डर नहीं हुआ था।' हालांकि, सीबीआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

-पढ़ें पूरी खबर

5. दुनिया के देशों में 1 लाख मौतों का हिसाब, भारत तीसरे नंबर पर

2 अक्टूबर को भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। भारत में कोरोना से होने वाली पहली मौत के 204 दिनों के बाद यह संख्या 1 लाख मौतों तक पहुंची है। वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 158 दिनों में ही पहुंच चुका था, जबकि अमेरिका में शुरुआती 1 लाख मौतें 83 दिनों में हुई थीं। मौतों के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद अभी तीसरे नंबर पर है।

-पढ़ें पूरी खबर

6. वायरल ऑडियो में जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बताया, वो पीड़ित का रिश्तेदार

हाथरस गैंगरेप मामले में पहले पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई। अब टेप किए गए फोन कॉल के आधार पर दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार को अधिक मुआवजा दिलाने का झांसा दिया। इस पर युवक बोला- जिसका ऑडियो वायरल किया जा रहा है वो मैं हीं हूं और मैं कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं हूं। मैं तो पीड़ित की बुआ का लड़का हूं। पढ़िए हाथरस से भास्कर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

-पढ़ें पूरी खबर

अब 4 अक्टूबर का इतिहास

1824: मेक्सिको ने नया संविधान बनाया और फेडरल रिपब्लिक बना।

1830: नीदरलैंड से अलग होकर बेल्जियम साम्राज्य बना।

1957: सोवियत संघ ने पहला उपग्रह स्पूतनिक सफलता पूर्वक अंतरिक्ष में भेजा।

आखिर में जिक्र हिंदी के प्रमुख साहित्यकार और आलोचक रामचंद्र शुक्ल का। आज ही के दिन 1884 में उनका जन्म हुआ था। पढ़िए उन्हीं का एक विचार...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
AIIMS 'new claim on Sushant's death; In Rahul-Priyanka Hathras, Tejashwi promises 10 lakh jobs, but breaks in grand alliance


from Dainik Bhaskar /national/news/aiims-new-claim-on-sushants-death-in-rahul-priyanka-hathras-tejashwi-promises-10-lakh-jobs-but-breaks-in-grand-alliance-127778930.html

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages