केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने वार्ड स्तर पर 12 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की रखी आधारशिला - News Hindi Me

News Hindi Me

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, October 2, 2020

केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने वार्ड स्तर पर 12 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की रखी आधारशिला

केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरुवार को गुड़गांव में 12 करोड़ 88 लाख रुपए के वार्ड स्तर के 10 विकास कार्यों की आधारशिला रखी। ये कार्य नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में किए जाएंगे। स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन 10 विकास कार्यों में गांव सुखराली तालाब के पास पार्क में कम ऊंचाई की लाईटें लगाने पर 8 लाख 85 हजार रुपए, प्रेमनगर में सीवरेज लाईन डालने के लिए 26 लाख 58 हजार रुपए, गांव सुखराली में आरएमसी सड़क निर्माण के लिए 49 लाख 98 हजार रुपए, सेक्टर-9ए में पुरानी पाईप लाईनों के स्थान पर नई पाईप लाईन डालने के लिए 2 करोड़ 15 लाख रुपए, सेक्टर-9 में नई पाईप लाईन डालने के लिए 1 करोड़ 71 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा, गांव खेड़की दौला में बूस्टिंग स्टेशन, अंडरग्राउंड टैंक, पम्प हाऊस, गार्ड रूम तथा मशीनरी एवं इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिए 1 करोड़ 77 लाख, गांव नरसिंहपुर में बूस्टिंग स्टेशन एवं नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति कार्य के लिए 2 करोड़ 18 लाख रुपए, गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में बूस्टिंग स्टेशन, अंडरग्राउंड टैंक आदि के निर्माण के लिए 1 करोड़ 85 लाख, गांव मोहम्मदपुर झाड़सा स्थित राजकीय विद्यालय से धानुका कॉलोनी तक आरसीसी सड़क निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, ड्रेन निर्माण के लिए 1 करोड़ 85 लाख र के कार्यों का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Union Minister Rao Indrajit laid foundation stone for development works worth more than Rs 12 crore at ward level


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GpLnVB

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages