शाहबाद डेयरी इलाके मे बाइक सवार बदमाशों ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी से लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू से वार कर घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश मोबाइल व आई कार्ड लूटकर फरार हो गए। घायल की पहचान संदीप कुमार (32) के रुप में हुई है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। संदीप कुमार परिवार के साथ अंबेडकर नगर पार्क गांव, प्रहलादपुर बांगर में रहते है।
वह आईबी में डेलीवेज पर ग्रुप डी में बतौर कर्मचारी काम करते है। संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे वह इवनिंग वॉक करते हुए महादेव चौके से थोड़ा पहले पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए थे और वारदात कर फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FDvuek
No comments:
Post a Comment
If you ave any issue please contact us