मोहम्मदपुर-फर्रुखनगर सीमा क्षेत्र के बीच तीस फुट खाली जमीन को लेकर किसानों और कंपनी के बीच विवाद - News Hindi Me

News Hindi Me

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Tuesday, December 1, 2020

मोहम्मदपुर-फर्रुखनगर सीमा क्षेत्र के बीच तीस फुट खाली जमीन को लेकर किसानों और कंपनी के बीच विवाद

मोहम्मदपुर-फर्रुखनगर सीमा क्षेत्र के बीच करीब तीस फुट खाली जमीन को लेकर किसानों और कम्पनी के बीच विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को ओएमजी कम्पनी के कर्मचारियों व किसानों के बीच उस वक्ता विवाद पैदा हो गया जब कम्पनी के कर्मचारी खड़ी फसल के बीच सिमेंट के पोल गाड़ने पहुंच गए।

किसानों ने विरोध स्वरुप गाड़े गए पोल को उखाड़ दिए। मामले का बिगड़ता देख कम्पनी के कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करके पुलिस बुलाई। पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। किसान रगबीर सिंह, राकेश, राजबीर सिंह सैनी, ओम प्रकाश, पार्षद अशोक कोहली, शिवदयाल, सोनू, अमित आदि ने बताया कि एक दशक पहले ओएमजी कम्पनी ने फर्रुखनगर-मौहम्मदपुर गांव की करीब 300 एकड़ भूमि अलग-अलग किसानों से खरीदी थी।

कम्पनी ने उक्त भूमि पर पैमाइस के बाद पोल खड़े करके कब्जा लेना शुरु कर दिया। लेकिन फर्रुखनगर शहर की सीमा के अंर्तगत आने वाले खेतों की पैमाइस ठीक नहीं होने के कारण किसान नाखुश हैं।

कम्पनी के कर्मचारी, अधिकारी और पटवारी, गिरदावर द्वारा जो पैमाइस कराई गई है, वह सीमा पत्थर अथवा बूर्जी से न करवा कर गांव मौहम्मदपुर की सीमा रेखा से 30 फीट चौड़ी है और करीब 10 एकड़ भूमि की लम्बाई को छोड़ कर कराई गई है। कम्पनी की पैमाइस को अगर ठीक मान कर कम्पनी जमीन पर कब्जा लेती है तो तहसील, बीडीपीओ कार्यालय जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का टयूबैल, किसानों के मकान, तहसील के साथ लगती वत्स कालोनी, नगरपालिका की जमीन भी प्रभावित होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dispute between farmers and company over Mohammadpur-Farrukhnagar border area over thirty feet of vacant land


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qfBEnj

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages