नवगठित मानेसर निगम क्षेत्र को 7 जोन व 2 डिवीजन में बांटा, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हुई बैठक - News Hindi Me

Papermag-smooth

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, January 11, 2021

demo-image

नवगठित मानेसर निगम क्षेत्र को 7 जोन व 2 डिवीजन में बांटा, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हुई बैठक

.com/2021/01/11/

नवगठित नगर निगम, मानेसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की पहली बैठक रविवार को आईएमटी स्थित एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद तथा नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने नागरिकों से विकास परियोजनाओं के बारे में सुझाव लिए तथा आश्वासन दिया कि आप लोगों से प्राप्त सुझावों और आपकी अपेक्षाओं के अनुसार क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नगर निगम बनने के बाद पूरे मानेसर क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। क्षेत्र में सीवरेज, ड्रेनेज, सडक़, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इसके साथ ही अन्य विकास कार्य भी योजनाबद्ध तरीके से किए जाएंगे। नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम, मानेसर द्वारा नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने नगर निगम मानेसर क्षेत्र में शामिल गांवों के सरपंचों एवं पंच प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे आगे भेदकर बढ़कर सहयोग करें। निगमायुक्त ने कहा कि नवगठित मानेसर नगर निगम पूरी तरह से ई-ऑफिस प्रणाली से लैस होगा तथा यहां का पूरा रिकार्ड डिजीटल किया जाएगा।

निगम क्षेत्र के 7 जोन में बांटा, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो

निगम कमिश्नर ने बताया कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र को 7 जोन तथा 2 डिवीजन में बांटा गया है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

जोन-1
गांव गढ़ी-हरसरू, गोपालपुर, वजीरपुर, ढ़ोरका, हयातपुर, मेवका, सेक्टर-90, 91, 92, 93, 94, 95, 95ए, 95बी तथा 99ए को शामिल किया गया है।

जोन-2
गांव बढ़ा, सिकन्दरपुर बढ़ा नवादा फतेहपुर रामपुर, लखनोला, सेक्टर-81, 81ए, 82, 82ए, 85, 86, 88 एवं 89 को शामिल किया गया है।

जोन-3
गांव नौरंगपुर, बार-गुर्जर, सिकोहपुर, सेक्टर-77, 78, 79, 79ए, 79बी व 80 को शामिल किया गया है।

जोन-4
गांव झुंड सराय(वीरान), झुंड सराय (आबाद,), भांगरोला, कांकरोला, नाहरपुर कासन, सैक्टर-87, 96, 97, 98, एम-9, 10, 12, 13, 14 व 15 को शामिल किया गया है।

जोन-5
गांव ढाणा, बासहरिया, बासकुशला, सैक्टर-एम 3, 3ए, 4, 5, 6, 7, 8 व 11को शामिल किया गया है।

जोन-6
गांव खोह, मोनसर, सैक्टर-एम 1, 1ए, 1बी, 1 सी, 1डी, एम-2 व एम-6ए शामिल हैं।

जोन-7
इसके अलावा, जोन-7 में गांव कासन, सहरावन, नैनवाल, फाजलवास, कुकरोला, सैक्टर-पी 1, 2, 3, 4 व 5 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के हिसाब से इन 7 जोन को 2 डिवीजन में बांटा गया है।

डिवीजन का विभाजन

डिवीजन-1 में जोन 1 से 4 को शामिल किया गया है, जबकि डिवीजन-2 में जोन 5 से 8 शामिल हैं। अधिकारियों की जोनवाईज एवं डिवीजन वाईज जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। बैठक में विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं सोसायटियों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से वेस्ट डंपिंग, पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, सड़क, सफाई, स्टांप ड्यूटी में रियायत, सुरक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ग्रीन बैल्ट, ड्रेनेज, जलनिकासी, साइकिल ट्रैक सहित टोल प्लाजा को हटाने संबंधी मुद्दे रखे। बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्रर रोहताश बिश्नोई, अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, चीफ अकाऊंट ऑफिसर राजेश गर्ग, डीटीपी आरएस बाट, डीआरओ हरी ओम अत्री उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39q8mee

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages