मनरेगा से जिले के सात गांवों में बनेंगे मॉडल तालाब, करोड़ों रुपए होंगे खर्च - News Hindi Me

News Hindi Me

All global news,entertainment,cricket news,Bollywood news,television news,world news.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, January 1, 2021

मनरेगा से जिले के सात गांवों में बनेंगे मॉडल तालाब, करोड़ों रुपए होंगे खर्च

नववर्ष 2021 में जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मनरेगा योजना के तहत जिले के 7 गांवों में मॉडल तालाब का निर्माण किया जाएगा। इन तालाबों पर मनरेगा योजना से करोड़ों रुपए की राशि खर्च होगी। साथ ही हजारों लोगों को मनरेगा में मजदूरी मिलने से उनके घरों में खुशहाली आएगी।

इस योजना पर जनवरी में ही काम शुरू हो सकता है। यह जानकारी डीआरडीए के सीईओ महावीर प्रसाद ने बातचीत के दौरान दी। प्रसाद ने बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के नावली गांव , इंडरी खंड के रेवासन गांव, नूंह खंड के ऊंटका , नगीना खंड के भादस, पिनगवां खण्ड के रनियाला पटाकपुर, पुनहाना खंड के पेमा खेड़ा, तावडू खंड के खोरीकलां गांव में मॉडल तालाब बनाए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि मॉडल तालाब की खुदाई कर तालाबों को मछली पालन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा , बल्कि इनकी चारदीवारी पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन तालाबों से कैसे ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। जिले के सात खंडों के 7 ग्राम को मॉडल पोंड के लिए चुन लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdttIv

No comments:

Post a Comment

If you ave any issue please contact us

Post Bottom Ad

Pages